Pauri Garhwal:-विधानसभा अध्यक्ष ने रिखणीखाल ब्लॉक में कुमल्दी रठूवाधाब में पहुंचकर घिल्डियाल परिवार द्वारा बनाए गए होम स्टे का किया उद्घाटन

0
27

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूड़ी ने लैंसडाउन विधानसभा के रिखणीखाल ब्लॉक में कुमल्दी रठूवाधाब में पहुंचकर घिल्डियाल परिवार द्वारा बनाए गए अतिथि गृह आवास (होम स्टे) का उद्घाटन किया।


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया उत्तराखंड सरकार द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे पर्यटक स्थल अवस्थित है उनका काम क्या है जो कि अपनी नैसर्गिक छटा एवं सांस्कृतिक विरासत को अपने में समेटे हुए है,किंतु उन स्थलों पर पर्यटकों हेतु उचित आवास एवं खान-पान की सुविधा न होने के कारण वे इन पर्यटक स्थलों का आनंद लेने से वंछित रह जाते थे। इस सबको देख कर उत्तराखंड सरकार द्वारा होम स्टे के माध्यम से गांव के लोगो को रोजगार देने का कार्य किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन ने आधारशिला संस्थान के तत्वाधान में वन अग्नि रोकथाम विषय पर अपने विचार रखें,उन्होंने ग्रामीण व अधिकारियों के बीच पर तालमेल बना कर रखने को कहा,विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा बिना गांव के लोगों के हम जंगल की संपदा को नहीं बचा सकते,और गांव के लोगों से भी अपील करी की हमको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जंगल बचाओ के संस्कार आज की युवा पीढ़ी में भरने होंगे।


जंगल बचाना आज के युग में बहुत जरूरी हो चुका है। हमें अपने आने वाले कल के लिए बच्चों के लिए पृथ्वी का बचाओ करना बहुत जरूरी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में बीते 10 साल में महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है जहां महिलाओं को शौचालय,उज्जवला के माध्यम से उनके हाथ मजबूत किए है वहीं दूसरी और उन्हें सामाजिक सेवा में भी आगे बढ़ने का मौका दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी ग्राम वासियों का केंद्र में मोदी सरकार व गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को विजय बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष गौ सेवा आयोग उत्तराखंड राजेंद्र अंथवाल,कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो.(डॉ.)किशोर चौहान,कर्नल एस पी भट्ट,दीपक जदली,राकेश देवरानी आदि लोग उपस्थित रहे।