प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन,शिलान्यास,सीएम धामी ने प्रस्तावित रैली की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0
716

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सायं परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 4 दिसम्बर को प्रस्तावित रैली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जायेगा। अतः इसकी भी प्रभारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं सीईओ स्मार्ट सिटी आर राजेश कुमार को परेड ग्राउंड के निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने के साथ ही निर्देश दिये कि इस प्रकार की व्यवस्था बनायी जाए ताकि परेड ग्राउंड का उपयोग भविष्य के आयोजनों के लिए भी उपयोगी हो सके।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,जिलाधिकारी आर.राजेश कुमार,एस.एस.पी.जन्मेजय खण्डूरी,भाजपा नेता कुलदीप कुमार,सुरेश भट्ट के साथ ही लोक निर्माण,पुलिस एवं एस.पी.जी. के अधिकारीगण उपस्थिति थे।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली गयी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबन्धों,यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान डी.जी.पी अशोक कुमार द्वारा निम्न निर्देश दियेः-

1. एयरपोर्ट जौलीग्रांट, हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल (परेड ग्राउण्ड) की सुरक्षों मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाये।

2. होटल,बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन में चैकिंग अभियान चलाया जाए।

3. वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को कम परेशानी हो और सुरक्षा के मानक अपनी जगह बने रहे इसको लेकर सुव्यवस्थित यातायात प्लान बनाया जाये।

4. कार्यक्रम स्थल के आस-पास परीक्षा हेतु जाने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षा केन्द्रों तक जाने दिया जाए।

5. वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के लिए जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय।

6. रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थलों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया जाए।

7. ब्रीफिंग एवं रिहर्सल समय से कराने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक,अपराध एवं कानून व्यवस्था-वी मुरूगेशन,पुलिस महानिरीक्षक,अभिसूचना एवं सुरक्षा-संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक,गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,देहरादून जन्मेजय खंडूरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।