भगवान केदारनाथ-बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे है पीएम मोदी,सीएम धामी ने बद्रीनाथ पहुंच लिया तैयारियों का जायजा

0
707

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। जिसे देखते हुए उत्तराखंड में शासन-प्रशासन ने जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंच रहे है। जहां वह पहले केदारनाथ धाम जाएंगे। केदार धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे और बदरीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद,मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेगे। प्रधाममंत्री मोदी माणा में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे और रात्रि विश्राम बदरीनाथ में ही करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के दौरे के मध्यनज़र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही पीएम मोदी के दौरे के लेकर चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम में विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना,सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र,अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी,एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निर्माणदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।