Mann Ki Baat 100th Episode:-प्रत्येक भारतवासी को प्रेरित करने वाली रहती है प्रधानमंत्री की मन की बात-त्रिवेंद्र सिंह रावत

0
591

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज शिव शक्ति पंचायती मंदिर,नथुवावाला देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात के 100 वें संस्करण को पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठकर सुना।

पूर्व सीएम ने कहा की मन की बात के पहले संस्करण से 100 वें संस्करण तक का सफर हमेशा से ही प्रेरित करना वाला रहा है,उन्होंने कहा कि एक अभिवाहक के रूप में प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन देशवासियों के लिए संजीवनी का काम करता है,उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री जी बातों को अपने जीवन में आत्मसात करते हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि खुशी कि बात है कि इस ऐतिहासिक पल के हम साक्षी बने,उन्होंने इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री जी को शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक स्वर्ण सिंह चौहान,पूर्व राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत,भाजपा बालावाला मंडल अध्यक्ष प्रशांत खारोला,पार्षद स्वाति डोभाल,सरिता रावत,अशोकराज पंवार,दिनेश सजवाण के अलावा कार्यकर्ता बंधु एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।