चंपावत में लडवाल फाउंडेशन ने उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

0
966

चंपावत में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को लडवाल फाउंडेशन के स्वत्थान की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने पुरस्कृत बच्चों को बेहतर भविष्य के टिप्स देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र। इस मौके पर एसपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि लक्ष्य के साथ किए गए प्रयास निश्चित तौर पर सफलता देते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सीईओ जितेंद्र सक्सेना की अध्यक्षता और शिक्षा विद डा.भुवन चंद्र जोशी के संचालन में आयोजित समारोह में लडवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र लडवाल व सचिव डॉ.शरद जोशी ने अतिथियों का स्वागत कर संस्था के सामाजिक,शैक्षिक,सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

समारोह में जनपद में हाईस्कूल की टॉपर मानसी भट्ट,हिमांशु मिश्रा, प्रदीप पाल और सुनीता जोशी को तथा इंटरमीडिया की परीक्षा के टॉपर अमित चौड़ाकोटी,हर्षदीप जोशी और अंजिल चौडाकोटी को प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में प्रथम तीन स्थान बनाने वालों विद्यार्थियों सभी टापरों के गुरुजनों और अभिभावकों को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।

जिला स्तर पर इंटर में प्रथम स्थान लाने वाले बच्चों को 51 हजार, दूसरे स्थान लाने वाले बच्चों को 31 हजार तथा तीसरे स्थान वाले बच्चों को 21 हजार और हाईस्कूल में पहले स्थान वाले बच्चों को 31 और दूसरा स्थान लाने वाले बच्चों को 21 और तीसरे स्थान के बच्चों को 11 हजार की धनराशि दी गई।

इस दौरान जर्मनी की कंपनी में 23 करोड़ का पैकेज पाने वाले यशवंत चौधरी ने भी विद्यार्थियों को सफलत की कहानी बताई। सम्मान समारोह में इंडस के निदेशक दिनेश जोशी,पूर्व डीजीसी अमरनाथ वर्मा,डॉ.महेश ढेक,सभासद रोहित बिष्ट समेत तमाम लोग मौजूद रहे।