
पौड़ी जिले में गुमखाल से बहुत ही दुःखद खबर आ रही है। यहां सारी मोटरमार्ग पर एक कार खाई में गिरने की खबर है। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह सभी कार से गुमखाल बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। यह लोगों जैसे ही गुमखाल बाजार से एक किमी आगे पहुंचे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

मौके मौजूद स्थानीय लोगों का कहना हैं कि इस कार में 4 लोग सवार थे। जो गुमखाल बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे। यह सभी लोग देवदाली गांव, ब्लॉक-जयहरीखाल,पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के जवानों द्वारा देर रात में घनघोर अंधेरे में अत्यधिक दुर्गम मार्गों से होते हुए गहरी खाई में उतरकर कार सवार लोगों निकाला गया।
एसडीआरएफ (SDRF) टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए 3 शवों को रोप स्ट्रैचर की सहायता से लगभग 500 मीटर गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इस हादसे की खबर के बाद से मृतकों के गांव में गम का माहौल है।
वाहन में सवार व्यक्तियों का विवरण:-
1. चंद्रमोहन सिंह, उम्र 62 वर्ष।
2. दिनेश सिंह, उम्र -63 वर्ष।
3. कमल सिंह, उम्र- 45 वर्ष।
4. अतुल बिष्ट, उम्र- 40 वर्ष।
कोटद्वार-पौड़ी मार्ग दुगड्डा के पास टूटा
कोटद्वार-पौड़ी मार्ग NH 534 दुगड्डा के पास भूस्खलन के कारण टूटा गया है। बताया जा रहा हैं कि कोटद्वार-दुगड्डा मोटर मार्ग मंगलवार शाम को टूट गया था। जिसके कारण कोटद्वार में हजारों लोग फंसे हुए है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते 210 सड़कें बंद हैं। इन बंद सड़कों में 13 मुख्य मार्ग,जिला मार्ग,अन्य जिला मार्ग,ग्रामीण सड़कें और पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं। कोटद्वार- पौड़ी मार्ग NH 534 दुगड्डा के पास टुटने से कोटद्वार में हजारों लोग फंसे हुए है। यह लोगों दिल्ली,चंडीगढ और तमाम दूसरे शहरों से सुबह कोटद्वार पहुंचे थे। जो अभी तक कोटद्वार में फंसे हुए है।