
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मोहन काला ने रक्षा बंधन के शुभअवसर पर श्रीनगर नगर पालिका क्षेत्र श्रीकोट श्रीनगर में जनसंपर्क किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रीनगर विधानसभा की माता-बहनों ने श्री काला को राखी बांध कर,उन्हें उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं दी।

रक्षा बंधन के मौके पर यूकेडी नेता मोहन काला के जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में श्रीनगर विधानसभा की मात-बहनों ने भागीदारी कर उत्तराखंड में 2022 के चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के साथ खड़े होकर बड़ी जीत दिलाने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर यूकेडी नेता मोहन काला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी माता-बहनों को अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात हैं कि आज मुझे रक्षा बंधन के शुभअवसर पर मेरी माता-बहनों का आशीर्वाद मिला है। मेरी माता-बहनें इतनी बड़ी संख्या में हमारे साथ खड़ी है। यह हमारे लिए भावुकता का क्षण है।

श्री काला ने कहां कि मैं पहाड़ की माता-बहनों के संघर्षों को जनता हूं,समझता हूं। पहाड़ की इन सशक्त आवाज़ों को हमें नयी दिशा देनी है। जिसके लिए यूकेडी प्रतिबद्ध है। हम निश्चित तौर पर पहाड़ की माता-बहनों और युवाओं के सपनों को साकार करने लिए आगे बढ़ेंगे।

यूकेडी नेता मोहन काला ने सभी माता-बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षा बंधन के अवसर पर मैं सभी माता-बहनों को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं की आपके आशीष से आपका भाई मोहन काला पहाड़ के विकास और पहाड़ की माता-बहनों,बुर्जुगों और युवाओं के लिए हमेशा बेहतर कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है।