उत्तराखंडः-UKSSSC पेपर लीक मामले मे 30वीं गिरफ्तारी,एसटीएफ के रडार पर अब कई बड़े चेहर

0
676

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। इस क्रम में एसटीएफ के हाथ एक और सफलता लगी है। उत्तराखंड एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 30वीं गिरफ्तारी की है। जिसके एसटीएफ बड़ी सफलता मान रही है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने गोवा से फिरोज हैदर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी  फिरोज हैदर उत्तर प्रदेश के नकल माफिया गिरोह से जुड़ा हुआ था बताया जा रहा है। जिसके गिरफ्तारी के बात इस मामले से जुड़े कई और नामों का खुलासा होने की बात कही जा रही है। इस आरोपी के गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ कई अभियुक्तों के खिलाफ नया ऑपरेशन शुरू करने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक नकल माफिया और इसमें सम्मिलित कई अभियुक्तों द्वारा अवैध धन अर्जित कर प्रॉपर्टी और व्यापार में निवेश  किया जा रहा था। पुलिस रिमांड पर लिए अभियुक्त से पूछताछ और गोपनीय सूत्रों से अवैध संपति और इन्वेस्टमेंट की जानकारी भी प्राप्त हुई है। जिसके बाद से एसटीएफ शीघ्र ही इस मामले में मुख्य नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करा सकती है। साथ ही अवैध संपति को जब्त की कार्यवाही होने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है,इसके लिए टीमों को उत्तरकाशी,रामनगर,धामपुर, लखनऊ आदि स्थानों पर भेजा गया है।

आपको बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के गुर्गे को गोवा से गिरफ्तार करने के बाद, एसटीएफ स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले को माफिया और सौदागर के बीच की एक और कड़ी मान रही है। इस मामले में पहले से गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ और साक्ष्यों पर एसटीएफ की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था। जहां पर अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा के पणजी से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर,हल्द्वानी आया था। यहा उसने शशिकांत प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था। जब इससे एसटीएफ ने गहन पूछताछ की तो अभियुक्त का धामपुर जाना और वहा के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है। फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद रिजवी निवासी प्लॉट नंबर 2 श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ का रहने वाला है। फिरोज की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तराखंड एसटीएफ के रडार पर कई नकल माफिया हैं। जिन तक पहुंचने के लिए एसटीएफ स्पेशल ऑपरेशन चला रही है।