उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-जनता के सुझावों पर घोषणा पत्र तैयार करेगी भाजपा

0
672

जनता के सुझावों से आगामी चुनावों को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने की दिशा में भाजपा अपने अहम पड़ाव पर पहुँचने वाली है। इसी क्रम में 12 से 15 जनवरी के मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में सुझाव पत्र पेटिका एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन अवसर पर संबन्धित जनपद के सांसद,विधायक,प्रदेश पदाधिकारी,विधानसभा प्रभारी समेत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में एलईडी रथों में लगी सुझाव पेटिका,उपस्थित जनता और अन्य माध्यमों से आए सुझावों को पार्टी संघटन को सौंपा जाएगा।

 गौरतलब है कि पार्टी की भावी नीति निर्धारण को नियोजित करने के लिए विधानसभा स्तर पर प्रवासित एलईडी रथों के साथ लगी सुझाव पेटिका में जनता से सुझाव एकत्र किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में निर्धारित तिथि को संबन्धित जिले में मौजूद ऐसे रथों से सुझाव पत्र पेटिका को सार्वजनिक रूप में संबन्धित विधानसभा प्रभारियों द्धारा जिलाध्यक्ष के माध्यम से संघटन को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर पार्टी की कोशिश होगी कि मौके पर मौजूद अधिक से अधिक लोगों के सुझाव भी तत्काल पेटिका में एकत्र किए जाएँ। इस अवसर स्थानीय सांसद, विधायक व प्रदेश संघटन द्धारा निर्धारित पदाधिकारियों समेत समस्त संघटन पदाधिकारी,मोर्चों के अध्यक्ष व स्थानीय नेता उपस्थित रहेंगे।

 प्रदेश संघटन द्धारा तय कार्यक्रम के मुताबिक उत्तरकाशी में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह व मनवीर चौहान,चमोली में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व बलबीर घुनियाल,रुद्रप्रयाग में सांसद और पूर्व सीएम तीर्थ सिंह रावत व शैलेंद्र बिष्ट,टिहरी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व ज्योति प्रसाद गेरोला,देहारादून जिले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज व सांसद नरेश बंसल,देहरादून महानगर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व कुलदीप कुमार और ओ पी कुलश्रेष्ठ,हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द व अनिल गोयल,पौड़ी में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व विपिन केंथुरा,पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चूंफाल व केदार जोशी,बागेश्वर में सांसद अजय ट्म्टा व पुष्कर सिंह काला,अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री श्रीमति रेखा आर्य व कैलाश शर्मा,चंपावत में सांसद अजय ट्म्टा व श्रीमति किरण देवी,नैनीताल में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व राजेन्द्र भण्डारी,उधमसिंह नगर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय व सुरेश भट्ट मुख्य अथिति के रूप में शामिल होंगे।