चंपावत उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। अभी तक आठ राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस की निर्मला गहतोडी से बंपर वोटों से आगे चल रहे है। आठवें राउंड में निर्मला गहतोड़ी को 1573 और भाजपा के पुष्कर सिंह धामी 29,939 वोट मिले है। अभी तक के रुझान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बंपर वोटों से आगे चल रहे हैं,जिससे उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।
आपको बता दें कि विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चंपावत में पंचायत भवन में सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। जिसमें मुख्यमंत्री पहले राउंड से बढ़ते बनाए हुए है। पहले राउंड में सीएम धामी को 3856 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 165 मत मिले। दूसरे और तीसरें राउंड में भी सीएम धामी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से आगे रहे। चौथे राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 12500 वोट से आगे रहे। पांचवें राउंड में पुष्कर सिंह धामी 17904 और कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 804 वोट मिले। छाठवें राउंड में के बाद प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी 22,289 आगे थे। सातवें राउंड की समाप्ति तक सीएम पुष्कर सिंह धामी को 25,219 मत और कांग्रेस प्रत्याशी को 1,276 मत मिले हैं जबकि 160 नोट है।
चंपावत उपचुनाव के लिए चल रही मतगणा के आठवें राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस की निर्मला गहतोडी से बंपर वोटो से आगे चल रहे है। अभी तक नौवें चरणों पूरे हो चुके है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी-35839,कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -1873,सपा प्रत्याशी मनोज कुमार-307 और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 282 मत मिले,जबकि 220 नोटा है।
आपको बता दें कि 31 मई हुए चंपावत उपचुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी,कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी,सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी प्रत्याशी हैं। जिनके भविष्य का फैसला कुछ देर में होने वाला है।