मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्यपाल से भेंट कर सौंपा त्याग पत्र कहा-कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में करेंगे कार्य

0
1143

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) से भेंट कर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा। पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।

इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ। मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं होता हैं,तब तक आप काम करेंगे।

इससे पहले राज्य में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार को सचिवालय में कैबिनेट की मीटिंग हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीएम धामी ने सभी जीत कर आए प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी,साथ ही प्रदेश के आगे के लिए रोड मैप को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे।