
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति (ईएफसी)की बैठक में 1672.22 लाख रू.की लागत के उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय,भरसार स्थित मुख्यालय की चैन लिंक फेन्सिंग के कार्यों,1200लाख रू.के उधमसिंह नगर में फलेटेड फैक्ट्री के निर्माण कार्य,2050लाख रू.के आईआईई सिडकुल हरिद्वार के अपग्रेडेशन कार्य,500 लाख रू.के देहरादून में फलेटेड फैक्ट्री निर्माण कार्य।

2748.25लाख रू.के यूआईएडएफ कार्यक्रम के तहत देहरादून के धर्मपुर की सुभाषनगर भारूवाला ग्रान्ट पेयजल योजना में टर्नर रोड आंशिक एवं भारूवाला ग्रान्ट वार्ड में 100 प्रतिशत पेयजल योजना के निर्माण कार्य,25696.63 लाख रू.के महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास हेतु चम्पावत में महिला स्पोर्टस कॉलेज की स्थापना तथा 3026.65 लाख रू.के राज्य आपदा न्यूनीकरण मद के तहत देहरादून में मसूरी मोटर मार्ग के 25किमी.में गलोगी के पास हो रहे भूस्खलन को रोके जाने हेतु सुरक्षात्मक कार्यों पर अनुमोदन प्रदान किया।
बैठक में सचिव विनोद कुमार सुमन,विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा सहित वित्त,पेयजल निगम,आपदा,उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।