
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम,अल्मोड़ा में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित किया और कहा कि उत्तराखंड की जनता ये बात जानती है कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार ही इस दशक को उत्तराखंड का उज्जवल दशक बना सकती है। इसलिए, एक बार फिर भाजपा सरकार का उत्तराखंड में आना तय है।

श्री मोदी के स्टेडियम पहुंचते ही पूरा मैदान भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों से गुंजायमान हो उठा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक,केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी भी उपस्थित थे।
श्री मोदी ने कहा कि जो दृश्य आज मैं अल्मोड़ा में देख रहा हूँ,उससे लग रहा है कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं है और कभी भी नेक नीयत वालों का साथ नहीं छोड़ते हैं। गुरुवार को उत्तरप्रदेश में जो मतदान हुआ है, उससे साफ लगता है कि भाजपा को इस बार भी रिकॉर्ड जीत प्राप्त होगी। जिन लोगों को उत्तराखंड का फैसला देखना है,वे इस जन सैलाब को देखकर पता कर सकते हैं। जनता चाहती है कि उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बने।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पाँच साल में डबल इंजन की सरकार ने पूरी ईमानदारी से पूरी ताकत से काम किया है। अब उत्तराखंड विकास के शिखर की तरफ बढ़ चला है, उत्तराखंड को एक नई पहचान मिल रही है। भाजपा ने अपना जो संकल्प पत्र जारी किया है,वो भी विकास की नई ऊर्जा से भरा हुआ है। विकास तभी होता है। जब बिना भेदभाव के काम किया जाए। हमारी सरकार ‘सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है। लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’! उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट,मिलकर करो लूट।
श्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में आपसे वो लोग वोट मांगने आ रहे हैं,जिन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया। भारत में हमने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया,पूरे देश ने देखा,उत्तराखंड उन राज्यों में शामिल हुआ जिसने सबसे पहले 100% पहली डोज़ का रिकॉर्ड बनाया। टीके पर टोकाटाकी करने वाले ये लोग क्या कह रहे थे? ये कहते थे कि पहाड़ों पर हर एक गाँव तक वैक्सीन पहुँच ही नहीं सकती! उत्तराखंड पर इतना अविश्वास है इन लोगों का जबकि भाजपा सरकार, उत्तराखंड के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करती रही।
विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहाँ तो ऐसे ही चलना पड़ता है! लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ‘ऑल वेदर’ रोड का काम चल रहा है। जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे,वहाँ आज पहाड़ों पर रेल भी पहुँच रही है। डबल इंजन की सरकार के लिए,मेरे लिए,उत्तराखंड का विकास सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। अभी आपने इस बार के बजट को देखा होगा। हमने उत्तराखंड को ही विशेष ध्यान में रखते हुए एक योजना बनाई है- पर्वतमाला परियोजना। ये चुनाव पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला चुनाव है। एक तरफ पुष्कर सिंह धामी जी के युवा नेतृत्व वाली सरकार है,जो पर्यटन,प्रगति और रोजगार के लिए काम कर रही है। दूसरी ओर, वो पुरानी मानसिकता है। जिसने दशकों तक उत्तराखंड में पलायन के हालात पैदा किए। विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें। जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की है।
श्री मोदी ने कहा कि मैं यहाँ आता था तो देखता था माताओं-बहनों को सर पर बँठों में कितनी कितनी दूर पानी लाने जाना होता था। साथ में छोटे बच्चे भी डब्बे या छोटे से कुप्पे में पानी ढोते थे। लेकिन काँग्रेस के लोगों को इसकी चिंता नहीं होती थी। उन्हें उत्तराखंड से ज्यादा चिंता दिल्ली के दरबार की रहती। काली कमाई होती रहे, दरबार में पहुँचती रही और दरबार की कृपा आती रहे! और गरीब के साथ क्या होता था? उसे अपना गाँव,अपना घर,अपने पहाड़ छोड़कर जाना पड़ता था। भाजपा की सरकार आई तो पहली बार पूरी ताकत से स्थिति बदलने के लिए काम हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार, गरीब का दर्द समझती है, उसकी दिक्कतों को दूर करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। कोरोना संकट के समय में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए मुफ्त राशन की ज़िम्मेदारी भी निभाई है। इस बार फिर लटकाने वाले लोग जनता को भटकाने के लिए फिर से बड़े-बड़े वायदे कर रहे हैं। लेकिन बाबा नीम करौली के आशीर्वाद से, उत्तराखंड के लोग इनकी सच्चाई समझते हैं। आप याद रखिए! इन्हें एक ही काम आता है- भ्रष्टाचार! बीजेपी की सरकार में ईमानदारी से विकास के काम हो रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि जिस उत्तराखंड के हर घर से सेना के वीर जवान निकलते हैं, जिस उत्तराखंड की सन्तानें दुश्मन की गोली,गोलों और तोपों के सामने नहीं डरतीं,उनके नाम के आगे ये लोग डर जोड़ रहे हैं। मैं कांग्रेस के लोगों से कहूंगा, उत्तराखंड से जुड़ाव नहीं है। ये लोग ‘उत्तराखंडियत’ की बात करने वाले लोग नहीं, ये खंड-खंड करने वाले,तोड़ने वाले लोग हैं। अब तो देवभूमि में यूनिवर्सिटी के नाम पर भी तुष्टीकरण का जहर घोलने की बातें सुनाई दे रही हैं। हमें इस विभाजनकारी सोच से देवभूमि की पवित्रता को नष्ट नहीं होने देना है।