
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग स्थित मालवीय उद्यान में उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतिभाग किया । अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ऋतु खण्डूडी ने अपने संबोधन में जनता को सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनवाई ,उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिकता कानून (ucc) को लागू किया जिससे सभी प्रदेशवासियों को एक समान कानून के दायरे में रहना होगा। उन्होंने बताया उत्तराखण्ड आज चौमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है शिक्षा,महिला सशक्तिकरण,इंफ्रास्ट्रक्चर,टूरिज्म आज हर क्षेत्र में उत्तराखंड आगे बढ़ता नजर आता है। यदि हम खेल की बात करे तो यह गौरव का विषय है कि हमने अभी पिछले माह ही अंतर्राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्ण आयोजन किया है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड सरकार विभिन्न योजनाओं द्वारा आज उत्तराखंड के प्रदेशवासी सशक्त हो रहे हैं । स्वरोजगार के क्षेत्र में उत्तराखंड अन्य प्रदेशों के मामले में काफी आगे है,होम स्टे,मछली पालन,कुकुड़ पालन से आज युवा सरकार से जुड़ कर अपना स्वरोजगार कर रहा है ।
उन्होंने बताया उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कई ऐसे कड़े कानून बना कर प्रदेश को संवारने का कार्य किया है जिसमें भू कानून,नकल विरोधी कानून,लव जिहाद कानून बना कर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर नकेल कसने का कार्य किया है।उन्होंने कहा यदि हम बात करे उत्तराखंड की तो उन्होंने सर्वप्रथम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्र शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सभी का धन्यवाद किया कि उनके द्वारा जो कोटद्वार को केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिली जो यथाशीघ्र अपने स्वरूप में आकर सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा ।
श्रीमती खण्डूडी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में आज कोटद्वार में लगभग 1000 करोड़ के कार्य जमीन स्तर पर चल रहे है । जिसमें लगभग ₹350 करोड़ की एडीबी द्वारा पेयजल योजना हो,10 करोड़ की लागत से बन रहा रोडवेज बस अड्डा हो,123 करोड़ से बनने वाला एस.टी.पी.हो, या मालन पुल हो,कई ऐसे विकास कार्य है जो अभी कोटद्वार विधानसभा में चल रहे है उन्होंने सांसद अनिल बलूनी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार कण्वाश्रम के विषय में चर्चा होती रहती है जल्द ही कण्वाश्रम के लिए हमें शुभ समाचार मिलने वाला विधानसभा अध्यक्ष ने सांसद अनिल बलूनी द्वारा कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोले जाने की मंजूरी के लिए भी उनका आभार भी व्यक्त किया साथ ही ऋतु खण्डूडी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का भी कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में 75 नई नर्स देने के लिए उनका आभार किया।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने विभिन्न लाभार्थियों को चेक,व्हील चेयर,महालक्ष्मी किट,आवास योजना के चेक,टूल किट आदि सामग्री वितरण की। अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कहा जनता के लिए और जनता के विश्वास से चल रही यह सरकार आगे भी लगातार कार्य करती रहेगी। उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर पुनःबधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर महापौर शैलेंद्र सिंह रावत,जिलाध्यक्ष कोटद्वार राज गौरव नोटियाल सेवा अध्यक्ष प.राजेंद्र अन्थवाल,मंडल अध्यक्ष विकास मित्तल,ऋषि कंडवाल,वीरेंद्र रावत,प्रेमा खंतवाल,आशीष रावत,उमेश त्रिपाठी,उप जिलाधिकारी सोहन सैनी,नगर आयुक्त वैभव गुप्ता,संचालक मोहन नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।