यूक्रेन से लौट रहे उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के लिए उत्तराखंड सरकार की बड़ी पहल

0
1030

रूस-यू्क्रेन के बीच युद्ध निरंतर जारी है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है। रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। इस सब के बीच भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत रोमानिया,पोलैंड,हंगरी, रोमानिया और स्लोवाकिया के रास्ते भारतीय नगारिकों को सुरक्षित भारत ला रही है। सरकार का कहना हैं कि अब तक कुल 16 उड़ानों से करीब 3000 भारतीयों को यूक्रेन से भारत लाया जा चुका है।

उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड के 41 छात्र सकुशल वापस भारत लौट चुके हैं। उत्तराखंड सरकार के अधिकारी अब कुछ दिनों में सभी छात्रों की वापसी की उम्मीद पालने लगे हैं। यूक्रेन से भारत वापस लौटे उत्तराखण्ड के भारतीय नागरिकों की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने तथा वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेन,बस एवं टैक्सी के माध्यम से निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में शासन आदेश जारी किया है।

उत्तराखण्ड शासन द्वार यूक्रेन से भारत वापस लौटे उत्तराखण्ड राज्य के भारतीय नागरिकों की सूचना प्रतिदिन गृह अनुभाग-8, उत्तराखण्ड शासन की ई–मेल आई०डी०–ukhomesection8@gmail.com के साथ-साथ आधिकारिक रूप से सृजित किये गये व्हाट्सअप ग्रुपों पर प्रेषित की जाने के आदेश जारी किया गया है।
इसी के साथ यूक्रेन से भारत वापस लौटे राज्य के नागरिकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचने के संबंध में ट्रेन,बस एवं टैक्सी में से जिस माध्यम से भी भारत लौटे नागरिकों द्वारा इच्छा प्रकट की जाए। उनके लिए निःशुल्क व्यवस्था उत्तराखंड शासन द्वारा की जाएगी। इस संबंध में होने वाला व्यय उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वहन किया जायेगा।