
राजभवन में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)ने प्रतिभाग किया और राजभवन परिवार के सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी को होली की बधाई देते हुए मिठाइयां भी वितरित की। राज्यपाल ने कहा कि होली केवल रंगों का पर्व नहीं,बल्कि सामाजिक सौहार्द,प्रेम और एकता का प्रतीक भी है। यह पर्व हमें सभी भेदभाव मिटाकर आपसी भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करने का संदेश देता है।

होली के पावन पर्व पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के सुख,शांति और समृद्धि की कामना करते हुए सुरक्षित पर्यावरण अनुकूल और सौहार्दपूर्ण होली मनाने का आग्रह किया। इस अवसर प्रथम महिला गुरमीत कौर,अपर सचिव स्वाति एस.भदौरिया,संयुक्त निदेशक सूचना डॉ.नितिन उपाध्याय,वित्त नियंत्रक डॉ.तृप्ति श्रीवास्तव,वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.महावीर सिंह,डॉ.ए के सिंह,कम्पट्रोलर प्रमोद चमोली,प्रोटोकॉल अधिकारी संतोष सकलानी सहित राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
मंगलवार को राजभवन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हर्ष और पारंपरिक उल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर ने सहभागिता की और उपस्थित सभी महिलाओं को होली की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में रंगों की बहार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। पारंपरिक होली गीतों,लोकनृत्यों ने वातावरण को विशेष बना दिया।
इस अवसर पर गुरमीत कौर ने होली के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम,सौहार्द और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक रंगों के प्रयोग और जल संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में राजभवन की महिला अधिकारियों और अन्य महिलाओं ने भाग लिया और होली की खुशियां मनाईं। इस अवसर पर अपर सचिव स्वाति एस.भदौरिया,वित्त नियंत्रक डॉ.तृप्ति श्रीवास्तव,डॉ.अंजलि सिंह,पूजा मारवाह,अंजू डिमरी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।