
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस,यूकेडी के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। हर दल अपने-अपने तरीके से पहाड़ की जनता को अपनी प्राथमिकताओं को बता रहा है। अपनी-अपनी जीत के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है।

इस सब के बीच क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड क्रांति दल ने फिलहाल, यूकेडी ने 16 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जिसमें देवप्रयाग से दिवाकर भट्ट,द्वाराहाट से पुष्पेश त्रिपाठी,श्रीनगर से मोहन काला,डोईवाला से शिव प्रसाद सेमवाल,लैंसडाउन से एपी जुयाल,अल्मोड़ा से भानु प्रकाश जोशी,केदारनाथ से गजपाल सिंह रावत,काशीपुर से मनोज डोबरिया,यमकेश्वर से शांति प्रसाद भट्ट,धनोल्टी से उषा पवार,चौबट्टाखाल से वीरेंद्र सिंह रावत,रायपुर से अनिल डोभाल,देहरादून कैंट से अनिरुद्ध काला,किच्छा से जीवन सिंह नेगी,ऋषिकेश से मोहन सिंह असवाल,टिहरी से उर्मिला
आपको बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल पलायन,बेरोजगारी,भू-कानून जैसे मुद्दों के साथ इस बार चुनाव मैदान में है।