Uttarakhand:-रुद्रपुर और पिथौरागढ में मेडीकल कॉलेज के संचालन के लिए जिला चिकित्सालयों को चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंपने के आदेश जारी

0
5

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार शासन के द्वारा राजकीय मेडीकल कॉलेज रुद्रपुर और पिथौरागढ के सुचारू संचालन के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रपुर तथा पिथौरागढ के जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय को चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंपने के आदेश जारी कर दिए हैं।

सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिन कुर्वे द्वारा इस संबंध में कार्यालय ज्ञाप जारी करते हुए पं.रामसुमेर शुक्ल,राजकीय मेडिकल कालेज,रुद्रपुर के संचालन हेतु जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय रुद्रपुर और राजकीय मेडिकल कालेज,पिथौरागढ के संचालन हेतु बी.डी.पाण्डेय जिला चिकित्सालय पिथौरागढ एवं महिला चिकित्सालय पिथौरागढ को चिकित्सा शिक्षा विभाग,उत्तराखण्ड को हस्तान्तरित किये जाने के आदेश जारी किए हैं।

यह सभी चिकित्सालय अभी तक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,उत्तराखण्ड के नियंत्रणाधीन थे। शासन के द्वारा जारी आदेशानुसार हस्तांतरण के बाद इन चिकित्सालयों का प्रशासनिक एवं वित्तीय नियंत्रण संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य,निदेशक के अधीन होगा। उक्त चिकित्सालय में एम.सी.आई.के मानकानुसार अवशेष वांछित उपकरणों एवं औषधियों की व्यवस्था चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी।

इन चिकित्सालयों में कार्यरत स्टाफ के वेतन का भुगतान एक वर्ष की अवधि के लिए वर्तमान व्यवस्था के अन्तर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा तथा एक वर्ष के उपरान्त इन चिकित्सा इकाईयों का विधिवत् संचालन पूर्णरूपेण चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here