चलो फिर से स्कूल चलें हम,उत्तराखंड में 31 जनवरी से फिर खुलेंगे स्कूल

0
912

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम होने लगे है। कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर  50.68 % हो गयी है। गुरुवार को राज्य में 21,290 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। 01 जनवरी 2022 से अभी तक  कुल 574129 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इसी के साथ राज्य में धीरे-धीरे कोरोना नियमों में ढील दी जा रही है। इस क्रम में उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल  खोलने का फैसला लिया है। सरकार ने इन कक्षाओं के लिए फिजिकली क्लास शुरू करने का आदेश जारी किए है। हालांकि, कक्षा 9वीं तक की पढ़ाई अभी भी ऑनलाइन ही होगी। इससे पहले सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी तक सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया था।

सरकार के फैसले के बाद उत्तराखंड में अब 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्र स्कूल में जाकर पढ़ सकेंगे। जबकि कक्षा 9वीं तक की पढ़ाई अभी ऑनलाइन ही होंगी। मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू ने स्कूलों को खोलने को लेकर यह अहम आदेश दिया है। जिसके तहत 31 जनवरी 2022 से 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाएं भौतिक रूप से खुलेगी।

राज्य में कक्षा 1 से लेकर 9 कक्षा तक और आंगनवाड़ी केंद्र अभी पूरी तरह से बंद रहेंगे। लेकिन इनकी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।