Uttarakhand:-राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखवा और हर्षिल दौरे को बताया अविस्मरणीय

0
42

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखवा और हर्षिल दौरे को अविस्मरणीय बताया है। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री की यह यात्रा न केवल प्रदेश की शीतकालीन यात्रा को नई पहचान देगी,बल्कि देवभूमि की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को भी वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित करेगी।

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के शीतकालीन पर्यटन को नई दिशा और गति देने,वैश्विक स्तर पर वेडिंग डेस्टिनेशन और फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के साथ ही चारधाम यात्रा सहित प्रदेश के समग्र पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में प्रधानमंत्री की यह यात्रा एक महत्वपूर्ण आधारशिला साबित होगी,जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और नए रोजगार सृजन के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here