Uttarakhand:-देहरादून स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित 44वीं नॉर्थ ज़ोन पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप-2025 में विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0
16

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज,देहरादून स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित 44वीं नॉर्थ ज़ोन पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप-2025के पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक माननीय ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि-“शूटिंग जैसी सटीकता और एकाग्रता की खेल विधा हमें धैर्य,अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाती है। इस प्रतियोगिता में युवाओं के भीतर जो समर्पण और जज़्बा देखा गया, वह निश्चय ही उत्तर भारत के खेल भविष्य को नई दिशा देगा।”

विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजकों,कोचों,तकनीकी अधिकारियों और खेल प्रेमियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य में खेल संस्कृति को मज़बूती प्रदान करते हैं और युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर आयोजन सचिव श्री सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों निशानेबाज भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय अध्यक्ष की उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है।यह प्रतियोगिता उत्तराखंड राज्य शूटिंग एसोसिएशन द्वारा 04 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।

गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी
• 25M Junior Men Individual(Z-39)–Rannjai Singh Jattana (Punjab)
• 25M Sports Pistol NR–Youth Women(Z-122)–Samaira Dhaliwal(Chandigarh)
• 25M Sports Pistol NR–Men(Services),(Z-124)–Vijay Singh (Army)
• 50M Women Individual,Free Pistol(Z-95)–Yamini Tomar (U.P.)
• 50M Men Individual,Free Pistol(Z-47)–Parvesh(Haryana)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here