Tehri landslide:-चंबा में टैक्सी पार्किंग में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
676

टिहरी के चंबा में सोमवार को टैक्सी पार्किग में भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया है। जिसकी चपेट में दो वाहन आ गए है। इस हादसे में तीन लोंगो की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा हैं कि अभी कुछ और लोग इस मलेबे में दबे हो सकते है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ( SDRF) पुलिस-प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। जिलाधिकारी मयुर दीक्षित,सीडीओ मनीष कुमार एवं एसएसपी नवनीत भुल्लर मौके पर है।

नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में सोमवार को दोपहर यह भूस्खलन हुआ। यहां पुलिस थाना गेट के पास बनी पार्किंग के ऊपर भूस्खलन हुआ। बताया जा रहा हैं कि यहां पर टिहरी के ग्राम जसपुर निवासी सुमन खंडूड़ी ने अपनी स्विफ्ट कार खड़ी की ओर अपने पत्नी पूनम ओर चार साल के बच्चे व बहिन सरस्वती को कार में बिठाकर खरीददारी करने के लिए चंबा मार्किट के जाने लगी। वैसे ही पहाड़ी से मलबा आकर स्विफ्ट कार पर के ऊपर गिर गया और कार के अंदर बैठे 3 लोग मलबे के अंदर ही दब गए। इसी के साथ पार्किंग में खड़ी मैक्स गाड़ी और 4 दुपहिया वाहन भी मलबे में दबे गए।

इस भूस्खलन की पूरे चंबा बजारा में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस-प्रसाशन और एसडीआरएफ को इस हादसे की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम,पुलिस-प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक कार के अंदर फंसे दो महिला और एक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इन लोगों के शव मलबे से बरामद कर लिए गए है। जिनकी पहचान ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी(30) सुमन खंडूरी,एक बच्चा(4) पुत्र सुमन खंडूरी व सरस्वती देवी(35) बहन सुमन के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

भूस्खलन की सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से एसडीआरएफ के राकेश रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया। एसडीआरएफ की टीम को स्थानीय लोगों ने मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई थी। जिसके बाद जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया गया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 6 जेसीबी और एसडीआरएफ पुलिस,जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर तत्काल कार्य करते हुए 3 शव निकाले जिन्हें,पोस्टमार्टम के लिए बोराडी अस्पताल भेजा गया है।साथ ही सभी को निर्देश दिए हैं कि वह पहाड़ी के आसपास अपने वाहन खड़े ना करें। इसी के साथ इस क्षेत्र में आसपास के घरों को खाली करने के निर्देश दे दिए गए।