उत्तराखंड में बारिश:पहाड़ से मैदान तक आफत,ऋषिकेश हाईवे पर रानी पोखरी पुल का हिस्सा टूटा,राज्य में कई जगह ऑल वेदर रोड धवस्त,आपदा प्रबंधन ने कहा,जरूरी हो तभी निकले घर से बाहर

0
1327

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। राज्य में कई मार्ग बंद हो गए है। ऑल वेदर से लेकर राज्यमार्ग जगह-जगह पूरी तरह से नष्ट हो गई है। जिसके चलते लोग जगह-जगह फंसे हुए है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड आने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि यदि बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले। मौसम विभागन पिथौरागढ़,चंपावत,नैनीताल,उधमसिंह नगर,बागेश्वर,देरादून,टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों के बिना वजह आवाजाही करने के लिए मना किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए पहाड़ी  जिलों में सभी मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिए गए। जिनमें बद्रीनाथ एनएच, टेहरी एनएच और श्रीनगर एनएच शामिल हैं।

पहाड़ों पर हो रही लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को डोईवाला ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पेट्रोल पंप के पास जाखन नदी पर स्थित पुल का हिस्सा अचानक आई बाढ़ से दो हिस्सों में अलग हो गया है। जिसके बाद से डोईवाला-ऋषिकेश मार्ग बंद हो गया है। जिसके देखते हुए। आमजन मानस से अनुरोध किया गया हैं उक्त मार्ग का प्रयोग ना करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।

ऋषिकेश-देहरादून को जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल के जाखन नदी में बाढ़ के पानी के आने से टूटने से इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। एयरपोर्ट के नजदीक होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे रानीपोखरी के पास स्थित जाखन नदी का पुल का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। वर्षों पुराना ये पुल ऋषिकेश-देहरादून को जोड़ता था। इसके टूट जाने से फिलहाल रानीपोखरी,जौलीग्रांट होते हुए ऋषिकेश, गढ़वाल का देहरादून से सम्पर्क कट गया है।

रानीपोखरी पुल दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हैं कि इस हादसे पुल हादसे की जांच की जाएगी। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। हादसे की तह तक जाने के लिए  अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इसमें जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी के साथ ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर फ़कोट के पास ऑल वेदर रोड की सड़क पूरी तरह से नष्ट हो गई जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। आपको बता दें कि रात भर से हो रही तेज बारिश के चलते ऑल वेदर रोड की सड़क फ़कोट और आगरा खाल के बीच पूरी तरह से दो हिस्से में बंट गई है। जिससे ऋषिकेश से चंबा आने-जाने वाली सड़क कट गई है।

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 और ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पूरी तरह से बंद हो गया है। यह मार्ग कई स्थानों पर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष ने निर्देश जारी किए हैं और कहा कि ऋषिकेश में ही सभी वाहनों को रोकने के निर्देश दे दिए हैं। ताकि कोई भी वाहन दुर्घटना वाले क्षेत्र में ना पहुंचे, साथ ही कहा है कि अगर अतिआवश्यक यात्रा करनी पड़े तो,एक बार आपदा के लिए दिए हुए टोल फ्री नंबर या मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी अवश्य प्राप्त करें। टिहरी जिला अधिकारी खुद आपदा प्रबंधन विभाग में बैठकर जिले के हर क्षेत्र में हो गई घटना पर नजर बनाए हुए है। साथ ही बारिश के चलते जगह-जगह हुए नुकसान का जायजा ले रही हैं।

मुख्यमंत्री ने किया सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण नदी में अधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को नदी को चैनलाईज करने और सङक के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द दुबारा ठीक कराए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की हैं कि इस समय पूरे राज्य में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग निरंतर इसकी जानकारी दे रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग लगातार राज्य की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लोगों को मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग पल-पल की जानकारी दे रहा है। इस लिए सभी से अपील हैं कि आप मौसम के अनुसार ही घर से बाहर निकले।