Uttarkashi:-उत्तरकाशी के गंगनानी में बड़ा हादसा,हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट समेत छह यात्रियों की मौत,राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने व्यक्त किया दुःख

0
6

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत की खबर आ रही हैं,एक हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है इस हेलीकॉप्टर ने गुरूवार सुबह देहरादून से उड़ान भरी थी,जो गंगोत्री धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहा था। जो गंगनानी के पास घने जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे,जिनमें से छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

सूचना के अनुसार गुरूवार सुबह लगभग 08:50 बजे एसडीआरएफ(SDRF)को सूचना मिली कि गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर भटवाड़ी पोस्ट से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार और उजली पोस्ट से उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर घटनास्थल के लिए आपदा प्रबंधन (QRT),108 एंबुलेंस वाहन,तहसीलदार भटवाड़ी,(BDO)भटवाड़ी,राजस्व टीम रवाना की गई हैं,जिन्होंने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

दुर्घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) की टीम लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरे हैलीकॉप्टर तक पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का था। जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या (VT-OXF)है। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे।

राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने हादसे पर व्यक्त किया दुःख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए (SDRF)और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए (SDRF)और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

राज्यपाल ने उत्तरकाशी के गंगनानी,गंगोत्री मार्ग के पास हेलिकॉप्टर क्रैश में हताहत हुए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)ने उत्तरकाशी के गंगनानी,गंगोत्री मार्ग के पास हेलिकॉप्टर क्रैश में हताहत हुए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। राज्यपाल ने इस दुर्घटना में उपचाराधीन घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

घायल
1-मकतूर भास्कर निवासी निवासी 19/295मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्रा प्रदेश,उम्र 51वर्ष।

मृतकों का विवरण

1-राधा अग्रवाल पत्नी रामचंद्र अग्रवाल निवासी आलमगीरी गंज बरेली उत्तरप्रदेश उम्र 79 वर्ष ।
2-रुचि अग्रवाल निवासी 2504 ओडेसी2 हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई suburban महाराष्ट्र उम्र 56 वर्ष।
3–विजयलक्ष्मी रेड्डी सी पत्नी चिरा, सुब्बा निवासी गैलेरिया सेंट्रल एवेन्यू सोसाइटी लिमिटेड पावई मुंबई महाराष्ट्र,उम्र 57 वर्ष।
4–वेदांती पत्नी एम. भास्कर निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्रा प्रदेश, उम्र 48 वर्ष।
5–कला चंद्रकांत सोनी पुत्री चंद्रकांत सोनी, ए – 103 गोल्डन ओक हाइ स्ट्रीट डी मार्ट समोर हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई महाराष्ट्र उम्र 61 वर्ष।
6-रॉबिन सिंह पुत्र रामकरण सिंह निवासी 201 सरनम विला प्रताप गंज विक्रमभोग बड़ोदरा फतेहगंज गुजरात उम्र 60 वर्ष, पायलट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here