
उत्तराखंड सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम में इस अधिकारी को 75 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।आरोपी समीक्षा अधिकारी का नाम कमलेश्वर प्रसाद थपलियाल बताया गया है। जिसे विजिलेंस टीम सचिवालय गेट के बाहर से गिरफ़्तार किया है।

आपको बता दें कि 25 फरवरी 2022 को शिकायतकर्ता महेश चंद्र अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से विजिलेंस विभाग को शिकायत की थी कि वह 30 अप्रैल 2008 को उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अंतर्गत मनेरीभाली परियोजना से कनिष्ठ अभियंता के पद पर सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्त के दौरान सिंचाई विभाग स्टोर से संबंधित कुछ मदो में समान कमी के चलते शिकायतकर्ता की ग्रेच्युटी से साल 2013 में कटौती की गई।
इस भुगतान से उत्तराखंड ट्रिब्यूनल कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। सुनवाई के बाद ट्रिब्यूनल न्यायालय ने शिकायत कर्ता के पक्ष में निर्णय दिया गया। इसी भुगतान के संबंध में 1 लाख रूपये की रिश्वत आरोपी द्वारा मांगी गई थी। जिसमें 75 हजार आरोपी के दिए जाने थे। लेकिन शिकायतकर्ता महेश चंद्र अग्रवाल ने इस मामले में विजिलेंस को प्रार्थना पत्र देकर सोमवार देर शाम समीक्षा अधिकारी कमलेश थपलियाल को रिश्वत की रकम देते रंगे हाथों सचिवालय गेट पर फंसा दिया। जिसके बाद आरोपी के ख़िलाफ़ सर्तकता सेक्टर में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।