चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान जारी,सीएम धामी की साख दांव पर,3 जून को आएगा परिणाम

0
971

चंपावत में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चंपावत सीट पर हो रहे उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की साख दांव पर है। यहां सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। चंपावत की आसपास की सीमाओं को भी सील दिया गया है।

चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा  कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी,निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी और एसपी समर्थित मनोज कुमार भट्ट भी चुनावी मैदाम में अपनी किस्मत आजमा रहे है। चंपावत में  106 दिनों बाद हो रहे उपचुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र के 96 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा

चंपावत में विभिन्न मतदान केंद्रों पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिव्यांग, बुजुर्गों और पहली बार मतदान कर रहे लोगों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ बनबसा के गुमदी मतदान केंद्र में पहुंचकर चुनाव व्यवस्था का जायजा लिया। लोगों से मुलाकात कर अभिवादन किया।

पीरान कलियर में जीत के लिए चढ़ाई चादर,माँगी दुआ

इससे पहले सोमवार को चंम्पावत उप चुनाव में की जीत को लेकर प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कलियर पहुँच कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर पुष्कर सिंह धीमी के लिए ऐतिहासिक जीत की दुआ मांगी। शम्स ने कहा कि दरगाह साबिर पाक से हम गहरी आस्था रखते हैं और साबिर पाक में मांगी दुआ और हर मन्नत पूरी होती है,वही उन्होंने कहा कि चम्पावत की जनता अपने विकास के लिए व अपने बच्चों के आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धीमी जी को उप चुनाव में ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाएगी।

इस मौक़े पर कई क़व्वाली गायकों ने अपनी मौसिख़ी से लोगों के दिलों को छूते हुए अपने अलग अन्दाज़ में “भर दो झोली मेरी ….  जैसी क़व्वालियाँ पेश की और बाबा के दरबार जीत की दुआ माँगी।

इस अवसर पर भाजपा हरिद्वार जिला अध्यक्ष अल्पसंखयक मोर्चा बहरोज़ आलम प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख़,प्रदेश मंत्री हाजी सलीम प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गौड,हज कमेटी सदस्य अकरम अली जिला महामंत्रीगण राहुल व अहसान व अमरीन बानो के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।