ऋषिकेश में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा आयोजित गंगा पुस्तक परिक्रमा के तहत कार्यशाला का आयोजन

0
417

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा आयोजित गंगा पुस्तक परिक्रमा के ऋषिकेश में श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग सेशन को स्वतंत्र लेखक व शिक्षक प्रबोध उनियाल ने संबोधित किया।

इस सेशन में उन्होंने बच्चों के साथ एनबीटी की पुस्तक गंगा के तीर से गंगा पर आधारित एक कहानी का वाचन किया व उनसे गंगा के ऐतिहासिक और पौराणिक पहलुओं पर भी बातचीत की।

उन्होंने बताया कि गंगा हमारे जीवन का जीने का आधार है,ये नदी ही नहीं एक धरोहर भी है,जिसे स्वच्छ व निर्मल रखना सबका कर्तव्य है। लेकिन दुर्भाग्यवश हम सब गंगा को ही प्रदूषित कर रहे हैं। हम सबको गंगा को संरक्षित करने व इसे पवित्र रखने का संकल्प लेना होगा।

एनबीटी की सीनियर इवेंट एग्जीक्यूटिव स्वाति बडोला ने बताया कि कल ऋषिकेश में इस गंगा पुस्तक परिक्रमा का अंतिम दिन है,उसके बाद अगले दिन हरिद्वार की ओर इसका प्रस्थान है।

इस अवसर पर रोहित कुमार डागर,सार्थक असवाल व सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।