उत्तराखंड में फिर डराने लगा है कोरोना,देहरादून की तिब्बती कॉलोनी और एफआरआई में लगाया गया लॉकडाउन

0
822

उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 344156 पहुंच गया है,वहीं उत्तराखंड में 33,0432 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

लेकिन इस बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक चिंता जनक खबर आ रही है। देहरादून जिले में 2 स्थानों को डीएम ने काँटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। देहरादून  FRI और तिब्बती कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र को काँटेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद डीएम देहरादून ने आदेश जारी किए है। काँटेन्मेंट जोन के भीतर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई है।

आपको बता दें कि देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में मिड टर्म ट्रेनिंग में आए एक सीनियर समेत 11 IFS अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को FRI परिसर स्थित हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है।

जिलाधिकारी देहरादून डॉ.आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफ.आर.आई. एवं जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर  को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।

 उत्तराखंड में 157 केस एक्टिव उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो आज (08) मामले सामने आए है। देहरादून में 05,हरिद्वार में 01,पौड़ी, उतरकाशी,टिहरी,नैनीताल और बागेश्वर में एक भी मामला सामने नहीं आया है। जबकि अल्मोड़ा में 01,पिथौरागढ़ में 00 उधम सिंह नगर में 01 मामला सामने आया है।