Republic Day 2023-नोएडा शहीद स्मारक पर 74वें गणतंत्र दिवस पर शहीदों को अर्पित की गई पुष्पांजलि

0
443

नोएडा सेक्टर-29 में शहीद स्मारक में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहीद स्मारक पर रक्षा बलों एवं भूतपूर्वक सैनिकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान कोवीड-19 के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया।

74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भाई चारे को जीवंत बनाते हुए। गौतमबुद्ध नगर के पूर्व सैनिकों और आम लोगों ने अपने 39 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह स्मारक 13 अप्रैल 2002 को तत्कालीन सेना प्रमुख द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था। यह स्मारक तीनों सेनाओं को समर्पित देश का पहला और एकमात्र स्मारक है।

नोएडा सेक्टर-29 में आर्मी पब्लिक स्कूल के सामने बने नोएडा शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी ने स्मारक के आधार पर पहली पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात,शहीदों के परिजन उनके बच्चों और पोतों के साथ-साथ संस्था के ईडी लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह,लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर वर्मा,लेफ्टिनेंट जनरल खुराना,मेजर जनरल डीके सेन,ब्रिगेडियर बाली, शशि वैद,ओपी मेहता,आईपी सिंह,जेपी सिंह,वेनीश राय,खरबंदा,महेंद्र कुमार,कमांडर नरिंदर महाजन,संस्था की कार्यकारी समिति के सदस्य, ज्योति राणा,प्रिंसिपल,आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ-साथ गौतमबुद्ध नगर के नागरिकों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर स्मारक की देख-रेख करने वाले कर्मचारियों को मिठाइयां बांटी गईं।

मीडिया से बात करते हुए कमांडर नरिंदर महाजन ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक माल्यार्पण समारोह 06 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा।एडमिरल आर.हरि कुमार,पीवीएसएम,एवीएसएम,वीएसएम,एडीसी,नौसेना स्टाफ के प्रमुख एवं उनकी पत्नी कIला हरि कुमार, अध्यक्ष,नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थि रहेंगे,स्मारिका-2023 का विमोचन भी करेंगे।