चौबट्टाखाल के कांडा मल्ला में भव्य राम कथा का समापन,हंस फाउंडेशन ने ग्रामीणों को प्रदान की प्रोत्साहन किट

0
1342

उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर चौबट्टाखाल के ग्राम कांडा में कांडा मल्ला युवा समिति के द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया। जिसमें युवा समिति के अध्यक्ष रोहित नेगी के नेतृत्व में युवाओं एवं महिलाओं की सामूहिक भागीदारी से राम कथा का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और राम कथा सुन भक्ति भाव में रम गए।

चौबट्टाखाल के कांडा में आयोजित भव्य राम कथा सोमवार को भक्तिमय महौल में समापन हो गया। इस मौके पर हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले से महाराज जी के आशीष राम कथा में पधारे राम भक्तों और ग्रामीणों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी के साथ हंस फाउंडेशन के माध्यम से राम कथा में आई ग्रामीणी महिलाओं एवं गांव की बेटियों (दिशाओं बहनों) को प्रोत्साहन सामग्री भेंट की गई।

इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि के तौर पर इस आयोजन में उपस्थित पोखड़ा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया की यह आयोजन वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती के अवसर पर युवा समिति कांडा मल्ला ने आयोजित किया था। जिसका शुभंराभ 7 अगस्त को कलश यात्रा,व्यास पूजन के साथ हुआ था। 16 अगस्त को हवन पूर्णाहुति के साथ राम कथा समापन हुआ। इस दौरान पूज्य माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के आशीर्वाद से राम कथा में पधारे भक्तों और ग्रामीणों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को सम्मान स्वरूप प्रोत्साहन सामग्री के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामग्री वितरित की गई।

श्री रावत ने बताया की हंस फाउंडेशन निरंतर चौबाट्टखाल सहित उत्तराखंड के दूरस्थ गांव तक कोरोना संक्रमण से बचावा के लिए मास्क,सैनिटाइजर,ऑक्सीमीटर और तमाम स्वास्थ्य उपकरण प्रदान कर रहा है। इसी के साथ जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस क्रम में तीलू रौतेली की जंयती पर आयोजित इस राम कथा आयोजन में भी हंस फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग प्रदान किया गया।

इस अवसर पर युवा समिति कांडा मल्ला अध्यक्ष रोहित नेगी ने माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का राम कथा में भंडारे एवं ग्रामीणों महिलाओं के सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्कर जोशी,भूपेंद्र सिंह नेगी,जीतू पटवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे