उत्तराखंड क्रांति दल के श्रीनगर विधानसभा से प्रत्याशी मोहन काला ने किया नामांकन कहा-इस बार विकास के लिए होगा परिवर्तन

0
1581

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस क्रम में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को पौड़ी में दो नामांकन हुए। जिनमें श्रीनगर विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन काला और चौबटटाखाल विधानसभा सीट से यूकेडी(डी) के अनु पंत ने नामांकन करवाया। आपको बता दें कि सोमवार को जिले की 6 विधानसभाओं के लिए 21 नामांकन पत्र बिके। पौड़ी विधानसभा के लिए 5,श्रीनगर एवं लैसडौंन विधानसभा के लिए 2-2,कोटद्वार एवं यमकेश्वर व चौबटटाखाल के लिए 4-4, नामांकन पत्र बीके। इनमें से श्रीनगर विधानसभा के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहन काला और चौबट्टाखाल विधानसभा के लिए उत्तराखंड क्रांति दल(डेमोक्रेटिक) अनु पंत द्वारा नामांकन पत्र जमा कर दिया गया है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत पौड़ी में नामांकन पत्र भरने के बाद उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन काला ने कहा कि पिछले 21 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों ने इस राज्य और श्रीनगर विधानसभा की घोर उपेक्षा की है। इस बार जनता दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। निश्चित तौर से श्रीनगर की लड़ाई आसान नहीं होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का रुझान इस बार क्षेत्रीय पार्टी की ओर बढ़ा है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार जनता क्षेत्रीय पार्टी को बहुमत के साथ विधानसभा भेजने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड की तरक्की के लिए पूरा प्रयत्न करेंगे। हम लगातार जनता से अपील कर रहे हैं कि इस बार आप सभी अपने घर की पार्टी को वोट करें। क्योंकि यूकेडी आज के समय में एकमात्र ऐसा विकल्प है, जो उत्तराखण्ड के लोगों का हर एक सपना, जो की आप लोगों ने उत्तराखण्ड के बारे में सोचा है, उसे पूरा करने की क्षमता रखती हैं। मोहन काला ने कहा टूरिज्म हमारे उत्तराखंड में बहुत बड़े उद्योग के रूप में उभर कर आ सकता है, अगर सही तरीके से प्रबंधित किया जाए तो बेरोजगारी का स्तर हम कम कर सकते है। जहाँ तक स्वरोजगार की बात आती है तो कुछ ऐसी कई नीतियाँ है जिन्हें हमें धरातल स्तर पर उतारने की जरुरत हैं,तो जिस प्रकार क्षेत्रिय दलों द्वारा अन्य राज्यों की प्रगति की गयी उसी प्रकार उक्रांद की नीति और सोच के माध्यम से भी हम यहाँ पर प्रगति कर सकते हैं।

श्री काला ने कहा कि उत्तराखंड के लिए बहुत जरुरी है, मूलनिवास अधिनियम 1950 पारित हो, भू कानून ऐसा हो जो की हमारे हित में हो और जिससे हमारे लोगो का विकास हो। सिर्फ पैकेजिंग ना कर यहाँ मेनिफेक्चरिंग हो, जो इंड्रस्टी यहाँ लगी है वो लगी रहे साथ ही और भी नई इंड्रस्टी लगे, यही हमारा ध्येय रहेगा।

उन्होंने कहा कि आज पहाड़ का युवा नौकरी के लिए बड़े शहरों की और बढ़ रहा हैं,लेकिन हम अपने ही क्षेत्र में रोजगार के लिए औद्योगिकरण कर सकते हैं और इसके लिये कुछ पॉलिसी में बदलाव की जरूरत है, लोग कहते रह गए पहाड़ का पानी और जवानी दोनों पहाड़ के काम आएँगी, और हम वो कर के दिखाएंगे। आज का पढ़ा लिखा युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, अगर लघु उद्योगों की तरफ ध्यान दिया जाए तो हमारे युवा को रोजगार के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। जिसके लिए उक्रांद प्रतिबध हैं,इसलिए हम निवेदन करना चाहेंगे कि इस बार अपनी पार्टी,अपने क्षेत्रीय दल को विजयी बनाए और विकास के पथ पर उत्तराखंड को लेकर जाने में हमें सहयोग करें। इस मौके पर मोहन काला के साथ बड़ी संख्या में यूकेडी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी विधानसभाओं के आरओ को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि नामांकन के दौरान सामाजिक दूरी,मास्क,सेनेटाइजर का प्रयोग करे व प्रत्याशी या उनके साथ आ रहे व्यक्तियों को भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करवाएं।