उत्तराखंड में बदला मौसम का मिज़ाज ऊपरी इलाकों में भारी बारिस,मैदानों में सर्द हवाएं शुरू

0
992

उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदल गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान पहाड़ो में सच साबित हुआ है। राज्य के ऊपरी इलाकों में सुबह से ही बारिस का दौर जारी हैं,वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही है। जिसके चलते राज्य में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 22 और 23 फरवरी को ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्र में तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि, मंगल और बुधवार को गढ़वाल के अलावा कुमाऊं के बागेश्वर,पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसी के साथ 25 फरवरी को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश,बर्फबारी की संभावना है। 25 फरवरी  के बाद अगले दो दिन बारिश में कमी आएगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद  प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।  

पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। मसूरी में देर रात से हो रही बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए मौसम के मिज़ाज के अनुसरा पहाड़ आने की अपील की है। पर्यटकों से अपील की गई हैं कि अपने साथ ठंड के हिसाब से गर्म कपड़े और दवाइयां साथ लेकर आए। इसी के साथ वाहन धीरे-धीरे चलाएं।