उत्तराखंड के नव निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने दिलाई शपथ

0
742

उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई। इस क्रम में सोमवार को उत्तराखंड के 70 विधायकों में से 69 विधायको ने शपथ ली। किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ अवस्थ होने के कारण शपथ लेने नहीं आ पाए।

इससे पहले सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इसके बाद विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। इस बार उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा में बीजेपी के 47, कांग्रेस के 19, बीएसपी के 2 और 2 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर पहुंचे हैं।

पांचवीं विधानसभा में आज 69 विधायको ने शपथ ली। जबकि किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ अवस्थ होने के कारण शपथ लेने नहीं आ पाए। नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ के बाद अब सबकी नजर आज शाम  होने वाली विधायक दल की बैठक पर लगी है। जिसमें उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना है। फिलहाल मुख्यमंत्री की दौड़ में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे चल रहा है।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम के अलावा भी क्या किसी और नाम पर भी राज्य के मुख्यमंत्री की मुहर लग सकती हैं। यह आज शाम देहारदून में होने वाली विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरान घोषणा करने पर साफ हो जाएगा।