देवस्थानम बोर्ड पर विचार के लिए मनोहर कांत ध्यानी की अगुवाई में हाईपॉवर कमेटी का गठन,तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी

0
1285

उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड पर विचार करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी की अगुवाई में हाईपॉवर कमेटी का गठन कर दिया है। श्री ध्यानी की अगुवाई वाली कमेटी को तीर्थ-पुरोहितों से बात कर देवस्थानम बोर्ड के मुद्दों को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई है।

देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार द्वारा मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में हाई पॉवर कमेटी के गठन के बाद से चारों धामों में तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूक धारियों ने इसका विरोध तेज कर दिया है। चारधाम पंचायत से जुड़ी संभा पंचायतों का कहना हैं कि मनोहर कांत ध्यानी उनके हित के बारे में कोई अच्छा निर्णय नहीं ले सकते है। क्योंकि श्री ध्यानी कई बार समाचार पत्रों और तमाम दूसरे मंचों पर देवस्थानम बोर्ड न करने का बयान दे चुके है।

मनोहर कांत ध्यानी को हाईपॉवर कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन तेज हो गया है। रविवार को पुरोहितों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया। पुरोहितों ने चेतवानी देते हुए कहा कि सरकार बोर्ड को भंग करने के बजाय इसका विस्तार कर रही है और सरकार ने घोषणा की है कि देव स्थानम के संबंध में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इससे हम बिल्कुल भी सहमत नहीं है।

इस सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और देवस्थानम बोर्ड पर हाईपॉवर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने बताया कि  उनके समक्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाईपॉवर कमेटी का अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव रखा था। जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री जी के विशेष आग्रह पर वह इसके लिए तैयार हुए उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के मसले पर पार्टी मुश्किल में है। वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। ऐसे में वो इस मसले पर तीर्थ पुरोहितों से बातचीत करने को तैयार है।

लेकिन तीर्थ पुरोहित राज्य सरकार के इस फैसले से और अधिक नाराज हो गए है। जिसके विरोध में रविवार को केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के खिलाफ रैली निकाली और सरकार का पुतला दहन किया। तीर्थ पुरोहितों का कहना हैं कि सरकार उन्हें लगातार गुमराह कर रही है। सरकार कह रही है कि तीर्थ पुरोहितों से वार्ता के लिये एक उच्च कमेटी बनाई जा रही है और उच्च कमेटी अभी बनी भी नहीं है। लेकिन कमेटी का अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी को बनाया गया है। जो बयान दे रहे हैं कि देव स्थानम बोर्ड यथावत रहेगा। बोर्ड के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने चेतावनी देते हुए कहा कि है सरकार के इस प्रकार के निर्णय को हम स्वीकार नहीं करेंगे।