उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं। जो परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलेंगी। उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं दी है। सीएम धामी ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। इसके साथ ही मेरा समस्त अभिभावकों से अनुरोध है कि परीक्षा के दौरान बच्चों के ऊपर अतिरिक्त दबाव न डालकर,उन्हें सकारात्मक परिवेश दें,ताकि वे बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकें।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए इस बार उत्तराखंड में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार से शुरू हुई इन परीक्षाओं के लिए परिषद ने पहले ही तैयारियां पूरी कर थी। इन परीक्षाओं में इस बार 10वीं में 1 लाख 29 हजार 785 परीक्षार्थी सम्मिलित है। जिनमें 1 लाख 27 हजार 414 छात्र हैं। जबकि 2 हजार 371 प्राइवेट छात्र सम्मिलित है। इसी तरह 12वीं में 1 लाख 10 हजार 204 रेगुलर छात्र व 2 हजार 966 प्राइवेट छात्र शामिल होंगे।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। जिसके लिए सभी केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान छात्रों में यदि सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण मिलते हैं,तो ऐसे छात्रों को अलग से बैठाने की व्यवस्था की गई है। जिन स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष होंगे वहां ऐसे छात्रों को इनमें बैठाया जाएगा। जबकि जहां अतिरिक्त कक्ष नहीं होंगे वहां ऐसे छात्रों को अन्य से थोड़ी दूसरी पर बैठाया जाएगा।
परिषद ने इन परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसमें एकल 34 और 1299 मिश्रित केंद्र हैं। इन परीक्षा केंद्रों में से 191 संवेदनशील तो 18 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। पौड़ी जिले में सबसे अधिक 165 और चंपावत जिले में सबसे कम 40 केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन द्वारा पुलिस की व्यवस्था की गई है।
इस बार यह परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित की जा रही है। हाईस्कूल की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक,जबकि इंटर की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेंगी। इसी के साथ छात्रों परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, यानी कक्षा 10 के लिए सुबह 7:45 बजे और कक्षा 12 के छात्रों के लिए 1:45 बजे, प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।
इन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल से 9 मई तक किया जाना है। जिसके लिए 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जबकि रिजल्ट जून माह के प्रथम सप्ताह में घोषित करने की योजना बनाई गई है।