उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका संस्था द्वारा बेतालघाट क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु राहत व बचाव सामग्री की दूसरी खेप पहुंचते ही इसे फ्रंट लाइन वर्करों, जनप्रतिनिधियों को वितरित करना शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में करम सिंह बोहरा स्मृति सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के प्राचार्य भैरव दत्त सत्यवली व सामाजिक कार्यकर्ता कुलवंत सिंह जलाल द्वारा ग्राम पंचायत रतोडा पंचायत प्रतिनिधि मदन सिंह दरमाल,ग्राम पंचायत रानीबाग प्रधान महेंद्र गोस्वामी,ग्राम पंचायत जोशीखोला प्रधान रीता तिवारी,फ्रंट लाइन वर्कर राजस्व उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी,विनकोट से सामाजिक कार्यकर्ता गणेश जोशी,राजकीय चिकित्सालय सिमलखा के चिकित्सक डा.गौरव कुमार को राहत व बचाव सामग्री किट व जागरूकता अभियान के बैनर,पोस्टर वितरित किये गये।
इसके लिए समस्त क्षेत्र वासियों ने कोरोना महामारी के इस संकट काल में उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका संस्था, अमेरिका में रह रहे संस्था के बेतालघाट से प्रतिनिधि शिवराज बोहरा, भूपेन्द्र सिंह बोहरा व समस्त उत्तराखंडी प्रवासियों का आभार ब्यक्त किया है। इस बीच बेतालघाट क्षेत्र में भी कुमाऊं संचालिका किरन पाण्डे, बेतालघाट सह संचालक भैरव दत्त सत्यवली, समाजिक कार्यकर्ता कुलवंत सिंह जलाल के प्रतिनिधित्व में उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका संस्था की एक शाखा का गठन कर गांव गांव में राहत व बचाव सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। जिसकी क्षेत्र वासियों ने खूब सराहना की है।
इस के साथ सामाजिक कार्यकर्ता कुलवंत सिंह जलाल को अमेरिका में रह रहे उत्तराखंडी प्रवासियों की संस्था उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका की मैगजीन के मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिये जाने पर श्री जलाल ने संस्था व प्रवासी बन्धुवों का आभार ब्यक्त किया है और इस सम्मान को समस्त क्षेत्र वासियों को समर्पित किया है।