
ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम हिमालय एवं परमधर्मसंसद् 1008 के तत्वावधान में मंगलवार से बदरीनाथ धाम के विशिष्ट जनों की उपस्थिति में दीप-प्रज्ज्वलन के साथ चमोली-मंगलम्’ अभियान आरम्भ हो गया।

कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि एवं परमधर्मसंसद् 1008 के प्रवर धर्माधीश स्वामिश्री:अविमुक्तेश्वरानन्दःसरस्वती ने कहा कि भगवान् बदरीनाथ जी की कृपा, पूज्यपाद शंकराचार्य जी के आशीर्वाद तथा कार्यकर्ताओं की सदिच्छा से चमोली-मंगलम्’ कार्यक्रम निश्चित ही सफल होगा और हमें विश्व-मंगल की ओर ले जाने की पहली सीढी के रूप में याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मठ सनातन धर्म की उत्तर राजधानी है,इस लिए जिस जिले में यह स्थित है कम से कम वह जिला तो मंगलमय होना ही चाहिए। अतः इस प्रकार के कार्यक्रम आवश्यक हैं।
यह अभियान भारतीय संस्कृति के उद्घोष ‘स्वस्ति अस्तु विश्वस्य’ को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आरम्भ किया गया जिसका तात्पर्य हैं,विश्व का कल्याण हो।
विश्व-मंगलम् अभियान के विश्व-प्रमुख धर्मश्री अरविन्द भदौरिया ने बताया कि हम पूरे विश्व के मंगल की कामना तो कर सकते हैं,पर उसके लिए व्यावहारिक प्रयास तो किसी छोटी इकाई से ही प्रारम्भ किया जा सकता है। इस लिए हमने यह कार्य भारत के उस जिले से आरम्भ करना चाहा,जो भारत के शिरमौर बदरीनाथ धाम और सनातन धर्म के सबसे बडे केन्द्र ज्योतिर्मठ का जिला है। इस चमोली जिले को हर तरह से समृद्ध, खुशहाल और समर्थ बनाना ही हमारे अभियान का लक्ष्य है
उन्होंने कहा कि हमारा नारा होगा-भवतु चमोली-मंगलम्। जिसका अर्थ है कि चमोली का मंगल हो। ‘चमोली-मंगलम्’ अभियान के तहत चमोली जिले भर में पंच-मंगल कार्यक्रम चलाये जायेंगे। जिनके नाम हैं-क्षुधा-मंगल,शिक्षा-मंगल,चिकित्सा-मंगल,रोजगार-मंगल और अनुष्ठान-मंगल। इन पंच-मंगल कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि जिले भर में कोई भूखा,अशिक्षित,बीमार,बेरोजगार और अवसादग्रस्त न रहे।
इस मौके पर परमधर्म संसद् 1008 के छत्तीसगढ प्रमुख चन्द्र प्रकाश उपाध्याय,दिल्ली प्रदेश प्रमुख पंकज पाण्डेय,बद्रीनाथ के धर्माधिकारी भुवनचन्द्र उनियाल,ब्रह्मचारी श्रवणानन्द,मुकुंदानंद ब्रह्मचारी,श्री बद्रीनाथ पण्डा पञ्चायत के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया,दिनकर बाबुलकर,माणा गांव के प्रधान पीताम्बर सिंह मोलपा,बृजेश सती, उमेशचन्द्र सती,प्रकाश रावत,अभिषेषक बहुगुणा,आत्मानन्द जी, शिवानन्द उनियाल,कुशलानन्द बहुगुणा,बद्री केदार मंदिर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल,राकेश नेगी सहित बड़ी संख्या देशभर से पहुंचे अनुयायी उपस्थित रहे।