उत्तराखंड में हादसों का रविवार तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

0
1322

उत्तराखंड में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड में हुए सड़को हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। उत्तराखंड में इस साल मई तक 659 सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में लगभग 409 लोगों की मौत हो चुकी हैं,जबकि 500 से ऊपर लोग घायल हुए। पिछले साल मुकाबले इस साल राज्य में सड़क हादसों के आंकडों में काफी बढ़ोतरी हुई है।

आज यानि रविवार को एक बार फिर से उत्तराखंड में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों को मौत हो गई। देहरादून जिले के त्यूनी से सुबह-सुबह खबर मिली की यहा एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। रविवार सुबह यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब,उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रहा बोलेरो पिकअप वाहन संख्या UK07CD-0843  खाई में गिर गया। जिससे इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

त्यूनी हादसे की खबर पुलिस-प्रशासन को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला। यह पिकअप वाहन टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रहा था। जो  अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 600-700 मीटर नीचे खाई में गिर गया। घटनास्थल त्यूनी से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर बताया जा रहा है।

त्यूनी हादसे में मृतकों की पहचान, किशोर सिंह चौहान पुत्र अब्बल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची थाना मोरी,उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष और पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष के तौर पर हुई है।

इसी प्रकार देहरादून में जीएमएस रोड पर दो जगह हुए दर्दनाक सड़क हादसे, दो छात्रों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना में एक बाइक सवार ने आईएसबीटी की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भी नीचे गिर गया। इस हादसे में बिहार निवासी,रघुवीर ठाकुर जिनकी उम्र 65 वर्ष और गौतम उम्र 22 वर्ष पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर,मिजोरम एवं नियोन चकमा उम्र 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा हादसा बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ। इस हादसे में बाइक के रेलिंग से टकराने ने एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार विजय सेमवाल उम्र 26 वर्ष,पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन नंबर 2 धर्मपुर और गुजरात के रहने वाले समीर उम्र 25 वर्ष,यह दोनों युवक अपनी बाइक से फ्लाईओवर पार कर रहे थे कि तभी उनकी बाइक अचानक रेलिंग से टकरा गई। इस दौरान दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया। जहां बाइक सवार विजय सेमवाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया है। रविवार को हुए इन हादसों में मारे गए लोगों के घरों में मातम का माहौल है।