विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से की शिष्टाचार भेंट

0
440

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पंचम विधानसभा के तृतीय सत्र के समापन के उपरांत आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से शिष्टाचार भेंट कि। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को सत्र की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।

भेंट के दौरान राज्यपाल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को सदन के सफल संचालन एवं मातृशक्ति के सशक्तिकरण के दिशा में अति महत्वपूर्ण विधेयक उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) अधिनियम 2022 के सर्वसम्मति से पारित होने पर बधाई दी।