Dehradun:-उत्तराखंड की सबसे बड़ी डकैती पर भाजपा-कांग्रेस आमने-समाने कांग्रेस ने कहा-राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त,भाजपा का पलटवार,संतुलित विकास और कानून व्यवस्था पर दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस

0
726

उत्तराखंड में हुई सबसे बड़ी डकैती पर अब राजनीति होने लगी है। आपको बता दें कि जब 9 नवंबर को पूरा प्रदेश राज्य स्थापना दिवस के जश्न में डूबा था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड के दौरा पर थी। ऐसे में चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी थे। लेकिन इस सब के बीच देहरादून में सिर्फ 32 मिनट के भीतर लुटेरों ने रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हाथ साफ कर दिया और 20 करोड़ रुपये का गहना लेकर फरार हो गए।

देहरादून में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खासे नाराज है। उन्होंने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक एपी अंशुमन समेत सीनियर अधिकारियों को तलब कर उन्हें जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आदेश दिए है।
इस बीच इस लूट को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने आ गए है। कांग्रेस ने इस लूट के बाद जहां प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं,वहीं भाजपा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश मे कानून व्यवस्था और संतुलित विकास को लेकर अफ़वाह का असफल वातावरण बनाने की फिराक में है, लेकिन वह सरासर मिथ्या आरोप गढ़ रही है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि एक घटना प्रदेश मे कानून व्यवस्था का मापदंड नहीं हो सकती है। हालांकि अब तक जिस तरह पुलिस और अन्य जाँच एजेंसियां खुद को साबित करती रही है,उससे निश्चित रूप से इस घटना का पटाक्षेप भी होगा।
श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस या किसी भी जाँच एजेंसियों के कार्य मे हस्तक्षेप के बजाय उन्हे जवाबदेह बनाया है। इसी कारण आज शराब,नशे के कारोबारी परेशान हैं। चौहान ने याद दिलाया कि कांग्रेस के कार्यकाल मे तो थाने चौकियों मे रिपोर्ट तक दर्ज होने मे समस्या थी और ऐसे कई मामले हैं जब दुष्कर्म जैसे अपराधों मे आंदोलन के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी। कई मामलों मे पड़ताल तो दूर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती थी। लेकिन कांग्रेस आज उपदेश दे रही है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश मे कानून का राज है और एक दुखद घटना से कानून व्यवस्था का निर्धारण नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्या कांड पर तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने वाली कांग्रेस बेनकाब हुई है और आज आरोपी जांच एजेंसियों की सक्रियता के चलते ही सलाखों के पीछे हैं।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा विकास कार्यों मे दलगत भावना के तहत कार्य अथवा उत्पीड़न के आरोपों को भी झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि कुछ जिला पंचायत अथवा अन्य प्रतिनिधियों पर प्रशासनिक जांच के बाद कार्यवाही हुई तो इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नही है। जांच एजेंसियां किसी भी मामले मे बेरोकटोक कार्य कर रही है। अब तक भ्रष्टाचार सहित कई फ्राड के मामलों मे जाँच एजेंसी अपराधियों को दूसरे प्रदेसों से भी ला चुकी है।
उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दलगत भावना से उपर उठकर विपक्षी विधायकों के क्षेत्र मे भी विकास कार्यों की समीक्षा का निर्णय और उसे आगे बढ़ा रहे हैं। हालांकि उनके इस निर्णय को विपक्षी नेताओं ने सराहा है। कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गयी है और अब दुष्प्रचार को हथियार बना रही है,लेकिन जनता सब जानती है और उसकी मुहिम फिर फ्लॉप साबित होने वाली है।


राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त,अपराधियों के हौसले बुलंदः-करन माहरा

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त बताते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रदेश की राजधानी देहरादून में देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति की माजूदगी के दौरान दिन दहाडे ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों रूपये की डकैती हुई उससे राज्य पुलिस की इस सवेदनशील मौके पर चाक-चौबंदी की पोल खुल कर रह गई है तथा इससे साबित हो गया है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
करन माहरा ने कहा कि राजधानी देहरादून के ज्वैलरी शोरूम में दिन दहाडे करोड़ों रूपये की डकैती में 24 घंटे बाद भी राज्य पुलिस के हाथ खाली हैं तथा पुलिस केवल अंधेरे में तीर मार रही है। उन्होंने कहा कि ज्वैलरी शोरूम में हथियारों की नोक पर लूटपाट की घटना को जिस प्रकार अंजाम दिया गया उसने चम्बल के डाकुओं को भी मात दे दी है तथा भाजपा के जंगलराज की पोल खोल कर रख दी है। जिस समय डकैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा था तब देश की प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति राजधानी देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित थीं। ऐसे संवेदनशील मौके पर जिस प्रकार पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती गई उसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चाहे महिला सुरक्षा का मामला हो चाहे आम आदमी की जानमाल की सुरक्षा का राज्य पुलिस हर क्षेत्र में विफल रही है। अपराधी अपराध कर साफ बच रहे हैं तथा पुलिस द्वारा जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कुछ माह पूर्व राज्य में हुए अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की गुत्थी तथा वीआईपी चेहरे का खुलासा करने में भी पुलिस अभी तक नाकाम रही है इससे यह भी साबित हो चुका है कि पुलिस द्वारा कहीं न कहीं अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।