Pauri:-गढ़वाल सांसद तीरथ रावत ने श्रीनगर में एनआईटी निर्माण पर एनबीसीसी के साथ हुए एमओयू पर पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार

0
143

पौड़ी गढ़वाल के सुमाड़ी श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के निर्माण के लिए एनबीसीसी के साथ एमओयू होने पर, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्तराखंड के लिए खुशी का विषय है और ये 2027 तक बनकर सुमाड़ी में तैयार होगा।


उन्होंने कहा कि एनआईटी परिसर को श्रीनगर गढ़वाल से जयपुर में विस्थापित करने के संबंध में वर्ष 2019 में लोक सभा में एनआईटी का मुद्दा मैंने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद से एनआईटी शिफ्टिंग पर रोक लगी,एनआईटी कैंपस बनने से सुमाड़ी सहित सम्पूर्ण क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित विकास होगा,साथ ही युवाओं को उच्च तकनीनिकी शिक्षा का लाभ एवं नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।


उन्होंने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी निरन्तर युवाओं को टेक्नोलॉजी के माध्यम से उनके कौशल विकास के लिए दृढ़ संकल्पित रहते हैं। यही वज है कि आज देश में युवाओं में उत्सव है।