Kotdwar:-हल्दुखाता-मंदेवपुर में पिछले वर्ष हुए भूमि पूजन के बाद कार्य शुरू ना होने पर विधानसभा ने अध्यक्ष ने लिया संज्ञान,अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

0
20

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत हल्दुखाता-मंदेवपुर में पिछले वर्ष हुए भूमि पूजन के बाद से कई जगह कार्य शुरू ना होने की सूचना का संज्ञान लिया।
उन्होंने बताया भाबर क्षेत्र के मिलन चौक पर इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य शुरू ना होने की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई। उसका संज्ञान लेते है वहां तत्काल कार्य शुरू करा दिया गया है। जो समय सीमा के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा और जनता को आवाजाही के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मिलन चौक हल्दुखाता पहुंचकर मिलन चौक से जसोधरपुर की और बन रही क्योंकि इतनी स्ट्रांग इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड का निरीक्षण कर गुणवंता की जांच करी और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा दिसंबर 2023 में 240.89 लाख की लागत से हल्दुखाता-मंदेवपुर के विभिन्न स्थानों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए 15 किलोमीटर की स्वीकृति मिली थी जिस पर कार्य गतिमान है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here