केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में चार नए केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी दी है। जिनमें दो टिहरी,एक-एक विद्यालय अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल जिले में खुलेंगे। इन विद्यालयों भवनों का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक के ऐतिहासिक निर्णय पर आभार व्यक्त किया।
इस बैठक में देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति दी गई,जिसमें उत्तराखंड में 4 ओर जनपद पौड़ी के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का भी निर्णय लिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस अवसर पर अपने बयान में कहा,”यह निर्णय हमारे क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व और खुशी का अवसर है। वर्ष 2022,जब से मैं कोटद्वार से विधायक निर्वाचित हुई हूँ तब से कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के लिए दिल्ली से देहरादून तक ऑफिसों के बहुत चक्कर काटे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से न केवल कोटद्वार क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त होगी,बल्कि यह हमारे क्षेत्र के विकास और प्रगति में भी एक मील का पत्थर साबित होगा।”
उन्होंने कहा कोटद्वार विधानसभा की समस्त क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर है,यह मांग वर्षों से चली आ रही है। इस अवसर पर झंडाचौक,निम्बूचौड़ और किशनपुर भाबर में क्षेत्रवासियों द्वारा मिष्ठान वितरण,आतिशबाजी कर जश्न मना कर ऋतु खण्डूडी का आभार किया गया। विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए सभी क्षेत्रवासियों की तरह से केंद्र नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद किया।
उन्होंने आगे कहा,”शिक्षा के क्षेत्र में इस ऐतिहासिक निर्णय से बच्चों का भविष्य जब और उज्जवल होगा,क्योंकि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और समावेशिता की जो मिसाल है,वह पूरे देश में प्रसिद्ध है। इस कदम से हमारे क्षेत्र के बच्चों को देशभर के अन्य बच्चों के समान अवसर मिलेंगे,जो उन्हें न केवल शैक्षिक बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध बनाएंगे।”
विधानसभा अध्यक्ष ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा,”इन सभी नेताओं के मार्गदर्शन और निरंतर प्रयासों से यह संभव हो पाया है। यह कदम राज्य और क्षेत्र के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा।”
इस निर्णय को ‘शिक्षित भारत,विकसित भारत’ के हमारे संकल्प को और मजबूती प्रदान करने वाला बताया गया। श्रीमती खण्डूडी भूषण ने कहा,”यह केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार में स्थापित होने से शिक्षा के क्षेत्र में समृद्धि और प्रगति की नई राह खोलेगा। हम सभी को गर्व है कि हमारे क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में यह ऐतिहासिक परिवर्तन संभव हो रहा है।”
श्रीमती खण्डूडी ने क्षेत्रवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और यह विश्वास व्यक्त किया कि यह निर्णय कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएगा,जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए नए अवसर खुलेंगे और उनका भविष्य उज्जवल होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष गौ सेवा आयोग राजेंद्र अंथवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला,पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत,नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया,हरि सिंह पुंडीर,पार्षद जयदीप नौटियाल,कमल नेगी,राजेंद्र बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष अनीता आर्य,सिमरन बिष्ट,ऋतु चमोली,नीना बेंजवल,राज गौरव नौटियाल,नीरू बाला खंतवाल,सुभाष पांडेय,सौरव नौडियाल,मनीष भट्ट,अनिल नेगी,महानंद ध्यानी,परिवंद्र रावत,प्रमोद केष्टवाल, आराधना देवी,विनोद धूलिया,अनिल गौड़,राजीव डबराल,बुद्धि बल्लभ धूलिया आदि लोग उपस्थित रहे।