Dehradun:-‘अपना घर’ बाल एवं महिला उत्थान समिति के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत कहा-आश्रय,स्नेह और संबल का घर है ‘अपना घर’

0
55

‘अपना घर’बाल एवं महिला उत्थान समिति,बद्रीपुर का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह आज सादगीपूर्ण एवं प्रेरक वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान एवं पूर्व महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने सहभागिता की और संस्था से जुड़े सेवाभावियों एवं सहयोगियों को नमन करते हुए कार्यों की सराहना की।

सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि ‘अपना घर’विगत लगभग दो दशकों से निराश्रित बच्चों एवं जरूरतमंद बालिकाओं के जीवन में आश्रय,स्नेह और संबल का घर बनकर काम कर रही है। संस्था के माध्यम से न केवल जरूरतमंदों को छत और सुरक्षा मिली है,बल्कि उन्हें समाज में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और स्वावलंबन का भी मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।

सांसद श्री रावत ने कहा कि यहाँ बच्चों की मुस्कान और साक्षात् नारायण जैसी दुआएँ ही इस संस्था की सबसे बड़ी पूँजी हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उपेक्षित वर्ग के उत्थान के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया।समारोह में संस्था से जुड़े समर्पित सेवाभावियों को सम्मानित भी किया गया।

समारोह के अंत में यह संकल्प लिया गया कि ‘अपना घर’को और अधिक सशक्त एवं व्यापक बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग निरंतर मिलता रहेगा।