UTTARAKHAND:-उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण,राहत एवं बचाव कार्यों की पुनः समीक्षा करने के दिए निर्देश

0
14

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आकलन करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की पुनः समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ मजबूती से खड़ी है। राहत कार्यों में तेजी और प्रभावशीलता लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं,ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए तथा आवश्यक संसाधनों की कोई कमी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here