New Delhi:-केंद्रीय विद्यालय IDPL,ऋषिकेश हेतु वन भूमि हस्तांतरण पर सांसद त्रिवेन्द्र की पहल से महत्वपूर्ण प्रगति,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से पुनःभेंट कर की विस्तृत चर्चा

0
22

हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को केंद्रीय विद्यालय IDPL,ऋषिकेश के लिए वन भूमि हस्तांतरण के विषय में केंद्रीय पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से पुनः भेंट कर विस्तृत चर्चा की।

सांसद श्री रावत ने केंद्रीय मंत्री को इस विषय की गंभीरता तथा स्थानीय विद्यार्थियों के हित में इसके महत्व से अवगत कराया। विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने तत्काल संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की।

केंद्रीय विद्यालय हेतु वन भूमि हस्तांतरण पर सहमति प्रदान करते हुए माननीय मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए,ताकि विद्यार्थियों को शीघ्रातिशीघ्र इसका लाभ मिल सके।

सांसद श्री रावत ने विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने तथा पूर्ण सहयोग का आश्वासन देने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here