UTTARAKHAND:-भाजपा परिवार ने दी भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को उनकी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

0
9

भाजपा परिवार ने भारत रत्न,पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को उनकी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथक राज्य निर्माण से लेकर उसके सर्वांगीण विकास में अटल जी के अमूल्य योगदान के लिए देवभूमि की जनता सदैव ऋणी रहेगी। पार्टी मुख्यालय में पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,त्रिवेंद्र रावत और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में पार्टी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि राष्ट्रवादी विचारों के प्रेरणाश्रोत और भाजपा के पुरोधा स्वर्गीय वाजपेई जी को पार्टी द्वारा राज्य भर ने श्रद्धांजलि कार्यक्रमों और विचार गोष्टी के माध्यम से याद किया। इसी क्रम में बालवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में अटल पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गय । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक,पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल,प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार की मौजूदगी में विधायकों,पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी ने स्वर्गीय अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी वैचारिक श्रद्धांजलि अभिव्यक्त की।

इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष श्री भट्ट ने समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं और देवभूमिवासियों की तरफ से स्वर्गीय वाजपेई जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कहा,यूं तो राज्य निर्माण का आंदोलन लंबे समय से चल रहा था। लेकिन जब वाजपेई जी ने देहरादून की जनसभा में,सरकार आने पर उत्तराखंड निर्माण का वादा किया तो समूचे प्रदेश को पूर्ण भरोसा हो गया था। उन्होंने अपने इस वादे पर अमल भी किया और विपरीत परिस्थितियों एवं बहुमत न होने के बावजूद भी राज्य का निर्माण किया। प्रत्येक कार्यकर्ता और देवभूमिवासी उनके इस अमूल्य योगदान का सदैव ऋणी रहेगा। वे जब प्रधानमंत्री रहे तो उन्होंने उत्तराखंड के विकास की सदैव चिंता की,औद्योगिक पैकेज दिया,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का सर्वाधिक लाभ पहाड़ के दूरदराज के गांव को मिला। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अटल जी के जीवन और विचारों को अपने राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया।

वहीं पूर्व सीएम डाक्टर निशंक ने अपने विचार रखते हुए कहा,देश और विशेषकर प्रदेशवासियों को अटल जी के योगदान की हर पल,हर क्षण याद रखने की जरूरत है। क्योंकि यदि वे प्रधानमंत्री न होते तो शायद उत्तराखंड अलग राज्य बनता या नहीं बनता कोई दावा नहीं कर सकता है। उनके साथ के संस्मरण का जिक्र करते हुए कहा,जब वे 80 के दशक में पहाड़ के दौरे पर आए तो उन्होंने स्वीकारा हमारे साथ अन्याय हुआ है और जब भी वे सत्ता में आएंगे,न्याय करेंगे और उन्होंने किया भी।

इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा,अटल जी ऐसी शख्सियत थे जिन्हें पक्ष विपक्ष सभी सुनते और सराहते थे। वर्तमान परिस्थितियों के सापेक्ष उन्होंने पोखरण विस्फोट का जिक्र करते हुए कहा कि लंबे समय से परमाणु परीक्षण राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के चलते अटका हुआ था। लेकिन वैचारिक और नीतिगत रूप से दृढ़ प्रधानमंत्री वाजपेई जी ने दुनिया के विरोध की परवाह नहीं करते हुए परीक्षण कराया। उनका विशाल व्यक्तित्व,दूरदर्शी विचार,नैतिक आचरण और सुशासन के स्थापित सिद्धांत हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

इससे पूर्व नरेश बंसल ने कहा,स्वर्गीय अटल जी ने अनेकों योग्य समर्थवान कार्यकर्ताओं का निर्माण किया,जिन्होंने देश का विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व किया या वर्तमान में कर रहे हैं। एक वोट से सरकार जाने दी लेकिन विचारों से समझौता नहीं किया,उनकी राजनीतिक सुचिता के इस अविश्वसनीय उदाहरण का पक्ष विपक्ष सभी जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा,अटल जी की सरकार में विकास के काम जहां 2004 में छुटा था वहीं से आगे प्रधानमंत्री मोदी विकास की बड़ी लकीर खींच रहे है।

प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा,अटल जी ने देश निर्माण के साथ नेतृत्व को गढ़ने का कार्य किया। हम सबको अटल जी के विचारों और सिद्धांतों को आत्मसार करते हुए विकसित भारत के संकल्प पर आगे बढ़ना है।

गोष्ठी में विधायक खजान दास,प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल,सुभाष बड़थ्वाल,अनिल गोयल,डाक्टर आदित्य कुमार आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली,प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान,मीरा रतूड़ी,प्रदेश कार्यालय सचिव कुस्तुभानंद जोशी,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,दायित्वधारी श्याम अग्रवाल,शादाब शम्स,मुफ्ती शमून काजमी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here