उत्तराखंड विधानसभा चुनावः-सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान,मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अपील-लोकतंत्र में प्रत्येक मत अमूल्य,अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करें

0
703

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य के 82 लाख से ज्यादा मतदाता 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य में 11,657 मतदेय स्थल बनाए गए है।

सोमवार को होने वाले मतदान की तैयारियों को बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या सिंह ने बताया कि राज्य में सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदाना करने की अपील की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मतदाताओं से अपील की हैं कि हैं आप सभी निर्भीक होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करें। आप बिना किसी लोभ एवं लालच और जाति-धर्म के भेदभाव के बिना मतदान जरूर करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड के मद्देनजर हैंड सैनेटाइजर और ईवीएम का प्रयोग करने के लिए दस्ताने दिए गए हैं ताकि महामारी का प्रसार न हो। उन्होंने मतदाताओं से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की भी अपील की है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मतदान के लिए प्रदेश भर में अवकाश घोषित किया गाय है। मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज दिखाकर भी मतदान कर सकते है।