Rishikesh:-उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति पहुँचे ऋषिकेश,उच्च शिक्षा आपके द्वार,सुगम से दुर्गम तक के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के साथ विचार किए साझा

0
6

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नवीन चंद्र लोहनी का आज श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के अंतर्गत पं.ललित मोहन शर्मा केंपस पर स्थित एमएलटी सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों,विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों ने कुलपति का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रो.गुलशन कुमार ढींगरा ने मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कुलपति के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा को और अधिक सुलभ,गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

अपने संबोधन में कुलपति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड ही नहीं,बल्कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों तक ज्ञान और अवसर पहुँचाना है। उन्होंने शिक्षा में डिजिटल माध्यमों के प्रयोग,कौशल विकास कार्यक्रमों तथा रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रो.एसके कुड़ियाल,प्रो.मुक्तिनाथ यादव,प्रो.श्रीकृष्ण नौटियाल,प्रो.प्रशांत कुमार सिंह,शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल व प्रबोध उनियाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोफिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here