उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,22 आईएएस अधिकारियों के बदले विभाग,अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सौंपी गई सीएम कार्यालय की कमान

0
1277

उत्तराखंड में धामी सरकार ने बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इस क्रम में 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में भी कई महत्वपूर्ण अफसरों को बदला गया है। अनुभवी और निर्विवाद छवि की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को मुख्यमंत्री आफिस की कमान सौंपी गई है।

 शासन के आदेश के अनुसार आईएएस डॉ.पंकज पांडेय से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी हटा दी गई है। उनकी जगह सचिव राधिका झा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। राधिका झा इसी के साथ विशेष आयुक्त नई दिल्ली के पद पर भी बनी रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने अनुभवी और निर्विवाद छवि की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को अपने कार्यलय की कमान सौंपी। सौजन्या को भी सचिव वित्त,निर्वाचन,मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ अब एमएसएमई का भी दायित्व सौंप गया है। मीनाक्षी सुंदरम से शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी हटाई गई है। मीनाक्षी सुंदरम को सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी  दी गई है।

आनन्द वर्धन को अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास,राजस्व,शहरी विकास,आवास मुख्य प्रसाशक,उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण और कृषि प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनीषा पंवार से अपर मुख्य सचिव,ग्राम्य विकास, एवं कृषि उत्पादन आयुक्त हटाकर अवस्थापना आयुक्त एवं अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अभिनव कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री व सूचना बनाया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल को आबकारी एवं आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य सचिव एसएस संधु अब मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली की जिम्मेदारी भी देखेंगे। बीवीआरसी पुरुषोत्तम से स्थानिक आयुक्त दिल्ली का पदभार हटा दिया गया है,उन्हें पशुपालन,मत्स्य,सहकारिता, निदेशक दुग्ध विकास,निदेशक महिला डेयरी की जिम्मेदारी सौपीं गई है।